* बुरे प्रभाव से बचने के लिए अपनी राशिनुसार करें ये उपाय...
वर्ष 2017 में होने वाले ग्रह-नक्षत्रों के परिवर्तन के दौरान अगर आप असफल होने से बचना चाहते हैं तो करें अपनी राशि के अनुसार कुछ सरल उपाय। जानें 12 राशियां और उपाय...
मेष राशि -
1. आपके लिए हनुमानजी व भगवान शिवजी की पूजा-अर्चना करना विशेष लाभकारी रहेगा।
2. मंगल व शनिवार के दिन हनुमानजी को गुड़-चने का भोग लगाएं व हनुमान चालीसा पढ़ें तथा आरती करें।
3. सूर्य को प्रात: रविवार के दिन दूध-मिश्री मिले जल का अर्क दें। हो सके तो शनिवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।