किस ग्रह के लिए कौन सा रुद्राक्ष शुभ है

ज्योतिष में अशुभ ग्रहों व प्रतिकूल ग्रहयोगों के लिए हवन शान्ति, दान, कवच धारण, रत्न धारण एवं रुद्राक्ष धारण करवाया जाता है। आइए जानते हैं कि किस ग्रह के लिए कौन सा रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक होता है-

ALSO READ: कहां से आया रुद्राक्ष, पढ़ें कथा और हर रुद्राक्ष का महत्व
 
1. सूर्य- सूर्य के लिए एक मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।
2. चंद्र- चंद्र के लिए दो मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।
3. मंगल- मंगल के लिए तीन मुखी अथवा ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।
4. बुध- बुध के लिए चार मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।
5. गुरु- गुरु के लिए पांच मुखी या दस मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।
6. शुक्र - शुक्र के लिए छह मुखी अथवा तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।
7. शनि- शनि के लिए सात मुखी अथवा चौदह रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।
8. राहु-  राहु के लिए आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।
9. केतु-  केतु के लिए नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।

ALSO READ: जानिए, रुद्राक्ष क्या है, दूर रहे गलत धारणाओं से...
 
अशुभ योगों के यह रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है-
 
1. कालसर्प दोष- आठ एवं नौ मुखी रुद्राक्ष काले धागे में बुधवार या शनिवार को धारण करें।
2. शकट योग- दो एवं दस मुखी रुद्राक्ष सफ़ेद या पीले धागे में सोमवार या गुरुवार को धारण करें।
3. केमद्रुम योग- दो मुखी रुद्राक्ष सफ़ेद धागे में सोमवार को धारण करें।
4. ग्रहण योग- सूर्य से बनने वाले ग्रहण योग के लिए एक मुखी, आठ या नौ मुखी रुद्राक्ष लाल धागे में रविवार को धारण करें तथा चन्द्र से बनने वाले ग्रहण योग के लिए दो मुखी, आठ व नौ मुखी रुद्राक्ष सफ़ेद धागे में सोमवार को धारण करें।
5.  मंगल दोष के लिए तीन या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष लाल धागे में मंगलवार के दिन धारण करें।
 
ALSO READ: हर रुद्राक्ष का है एक विशेष मंत्र, पढ़ें विशेष जानकारी
रुद्राक्ष कैसे धारण करें-
 
- रुद्राक्ष धारण करने के लिए श्रावण मास सर्वोत्तम होता है। सर्वप्रथम रुद्राक्ष का जल से अभिषेक करें। तत्पश्चात् पंचामृत से अभिषेक कर पुन: शुद्ध जल से स्नान कराकर शुद्ध करें। उसके उपरांत रुद्राक्ष की पंचोपचार पूजा कर शिवलिंग पर अर्पण कर निर्माल्य रूप में स्वयं धारण करें।

ALSO READ: यश की कामना है तो रुद्राक्ष की माला से करें 8 शिव मंत्रों का जप
-ज्योतिर्विद् पं. हेमन्त रिछारिया
सम्पर्क: [email protected]

वेबदुनिया पर पढ़ें