नौकरी के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए

Webdunia
सोमवार, 12 जून 2023 (18:34 IST)
Naukri 2023 : आजकल अच्‍छी नौकरी मिलना मुश्‍किल है। देशों में लाखों बेरोजगार लोग होंगे जो नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। हालांकि उन शहरों में नौकरी ज्यादा होती है जहां पर आबादी ज्यादा है और जहां पर कारोबारी कार्य ज्यादा होता है। इसीलिए कई लोगों को नौकरी की तलाश में अपना शहर छोड़कर जाना पड़ता है। ऐसे शहरों में जाकर भी उन्हें ढंग की नौकरी नहीं मिल रही हैं तो उन्हें करना चाहिए कौनसा वार।
 
बुधवार और शनिवार : बहुत से लोग बुधवार करने की सलाह देते हैं और बहुत से शनिवार का व्रत रखने की सलाह देते हैं। नौकरी के लिए दोनों ही व्रत करना लाभकारी माना गया है। हालांकि अधिकतर लोग शनिवार का व्रत रखते हैं। 7 या 11 शनिवार को विधिवत रूप से व्रत रखने से नौकरी के योग बनते हैं।
 
यदि आप बुधवार का व्रत रख रहे हैं तो यह व्यापार के लिए लाभदायक माना जाता है। बुधवार के व्रत के दौरान आपको माता दुर्गा या गणेशजी की विधिवत पूजा करना चाहिए। शनिवार के व्रत के दौरान आपको शनिदेव की पूजा करना चाहिए।
 
सरकारी नौकरी या राजनीति में उच्च पद हेतु करें मंगलवार : इसी के साथ कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि सरकारी नौकरी या राजनीति में उच्च पद की अभिलाषा है तो मंगलवार या रविवार का व्रत रखना चाहिए। रोज हनुमान जी की पूजा करना चाहिए और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख