वर्ष 2025 में 11 जुलाई शुक्रवार के दिन से श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है। 14 जुलाई को सावन का सोमवार रहेगा। सावन मास 9 अगस्त 2025, दिन शनिवार तक जारी रहेगा। शिवपुराण के अनुसार जिस कामना से कोई इस मास के सोमवारों का व्रत करता है उसकी वह कामना अवश्य एवं अतिशीघ्र पूरी हो जाती है। यह संयोग 100 साल बाद बन रहा है जब सावन का मास शुक्रवार से और पहला सोमवार दुर्लभ योगों के साथ आएगा।
11 जुलाई को त्रिपुष्कर योग में सावन माह प्रारंभ हो रहा है। सावन का माह भगवान शिवजी को समर्पित है और शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित हैं। वहीं जया पार्वती व्रत भी प्रारंभ हो गया है जो 12 जुलाई तक चलेगा। इसके चलते जहां शिव और पार्वती की पूजा का महत्व है वहीं भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का भी इसी दिन महत्व रहेगा। चारों की पूजा करने से बहुत लाभ होगा। यदि इस दिन व्रत रखने हैं तो दोगुना लाभ होगा।