प्रस्तुत है अंग्रेजी माह सितंबर 2020 में आने वाले खास व्रत एवं त्योहार की एक सूची। हिन्दू कैलेंडर एवं पंचांग अनुसार भाद्रपद का प्रारंभ 3 अगस्त से हुआ था जो अब 2 सितंबर को समाप्त हो गया है। इसके बाद आश्विन माह लग गया है तो कहना चाहिए कि आश्विन माह के व्रत-त्योहार।
सितंबर 2020 आश्विन माह के व्रत-तीज-त्योहार और दिवस
1 सितंबर : (मंगलवार) अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, श्राद्ध पक्ष प्रारंभ