सितंबर के प्रारंभ में पश्चिम के देशों में सुभिक्ष आदि का सुख रहेगा, पूर्व तथा उत्तर के देशों में अशांति रहेगी, दक्षिण के देशों में युद्ध आदि का भय रहेगा व
बच्चों पर कष्ट आएगा।
मंगल के अपनी नीच राशि में भ्रमण करने से हाथियों पर कष्ट रहेगा, बुध के कन्या राशि में भ्रमण करने से सोना व शकर के भाव अच्छे रहेंगे, शुक्र के कारण धान्यों के भावों में तेजी रहेगी विशेषकर चावल के भाव तेज होंगे।
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, ओडिशा, कर्नाटक, गोआ, असम, पंजाब, हिमाचल में कहीं-कहीं अच्छी व कहीं-कहीं खंड वर्षा होगी।