Shradha pitru paksha: 14 अक्टूबर 2023 शनिवार को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या रहेगी। इस दिन उन पितरों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी तिथि ज्ञात नहीं है या जिनकी तिथि पर श्राद्ध नहीं कर पाए थे। इसके अलावा सभी पितरों का एक साथ इस दिन श्राद्ध किया जाता है, परंतु सवाल यह है कि हम जो तर्पण या अन्न पितरों को अर्पण करते हैं वह उन तक कैसे पहुंचता है? आपके द्वारा किए गए श्राद्ध से क्या आपके पितृ सचमुच तृप्त होते हैं और यदि होते हैं तो कैसे होते हैं? किस तरह पितरों तक पहुंच जाता है श्राद्ध का भोजन पितरों के पास? किया गया दान कैसे पहुंचता है पितरों तक?