Vipreet rajyoga 2024: जब कुंडली के छठे, आठवें, बारहवें, भाव के स्वामी युति संबंध बनाते हैं, तो विपरीत राजयोग का निर्माण होता है। मीन राशि में शुक्र और राहु की युति के चलते विपरीत राजयोग का निर्माण हुआ है। शुक्र ग्रह धन, यश, ऐश्वर्य, वैभव, संगीत और सौंदर्य का कारक है तो वहीं राहु कल्पना, पराक्रम, रहस्य, जादू और माया का कारक है। शुक्र मीन में उच्च का होता है। 30 साल बाद ऐसा राजयोग बना है। यह राजयोग 23 अप्रैल 2024 तक रहेगा तब तक 3 राशियों की किस्मत पलटने की संभावना प्रबल रहेगी।