अपने हस्तलेखन और हस्ताक्षर से जानिए कैसा है आपका व्यक्तित्व, पढ़ें 10 खास बातें...
ज्योतिष शास्त्र में हस्तलेखन या हस्ताक्षर के कुछ ऐसे नियम जो कि जातक के विषय में जानकारी देते हैं। यहां जानिए कैसे करते हैं आप हस्ताक्षर और कैसा है आपका व्यक्तित्व :-
1. शिरो रेखा से युक्त हस्ताक्षर जागरूक, सजग व बुद्धि का सदुपयोग करने वाले का होता है।
2. कलम पर जोर देकर लिखने वाले भावुक, उत्तेजक, हठी एवं स्पष्टवादी होते हैं।
3. स्पष्ट हस्ताक्षर स्पष्टवादी, खुले मन, विचारवान तथा पारदर्शी प्रवृत्ति से कर्म करने का द्योतक है।
4. यदि अंत में बिन्दु या डेश लगाते हैं तो ऐसे व्यक्ति शंकालु या डरपोक प्रवृत्ति के होते हैं।
5. ऊपर से नीचे की ओर हस्ताक्षर वाले नकारात्मक विचारों से युक्त, अव्यावहारिक होते हैं। इनकी मित्रता कम लोगों से रहती है।
6. बिना कलम उठाए एक ही बार में पूरा शब्द लेखन करने वाले रहस्यवादी, गुप्त प्रवृत्ति वाले एवं वाद-विवाद कर्ता होते हैं।
7. अवरोधक चिह्न लगाने वाले व्यक्ति कुंठाग्रस्त, सामाजिकता व नैतिकता की दुहाई देकर आलसी प्रवृत्ति के होते हैं।
8. शीघ्रता से लिखने वाले कार्य को गति से हल करने एवं तीव्र तात्कालिक बुद्धि के परिचायक होते हैं।
9. यदि अक्षर नीचे से ऊपर की ओर जाते हैं तो व्यक्ति ईश्वर पर आस्था रखने वाला आशावादी होता है।
10. सरल रेखा में हस्ताक्षर करने वाले सरल स्वभाव के, साफ दिल के लेकिन तर्क प्रधान प्रवृत्ति के होते हैं।