साल 2019 बस कुछ ही दिनों में इतिहास बन जाएगा। अंग्रेजी नया वर्ष 2020 1 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा, वहीं नया हिन्दू वर्ष नवसंवत्सर विक्रम संवत् 2077 25 मार्च से शुरू होगा। इस बार अंग्रेजी और हिन्दू नववर्ष में कई समानताएं और अनूठा संयोग देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं नए साल 2020 में ज्योतिष के नजरिए से क्या खास रहने वाला है?
इस बार नया साल 2020 का आगमन रवि और सिद्धि योग में होने से वर्ष 2020 शुभ रहेगा।
25 मार्च 2020 को विक्रम नवसंवत्सर 2077 का शुभारंभ बुधवार को होगा। बुध का संबंध उन्नति और संपन्नता से होता है।