मार्ग में यदि गजराज छींक दे तो राज्य लाभ होता है।
रास्ते में अथवा घर के बाहर यदि कुत्ता छींक दे तो विघ्न और विपत्ति की सूचना है; यदि कुत्ता एक से अधिक बार छींक दे तो विपत्ति के टल जाने की संभावना है।
रसोई में दूध उबलते समय यदि गृहिणी छींक दे तो आपत्तिजनक है।
दवाई का सेवन करते समय यदि छींक आए और औषधि गिर जाए तो रोग का निवारण शीघ्र होता है।