कार्तिक पूर्णिमा Kartik Purnima को हिंदू धर्म में बहुत खास माना गया है। कार्तिक पूर्णिमा Kartik Purnima का दिन जहां पुण्य कमाने का माना जाता है, वहीं यह दिन आपको धनवान बनाने के लिहाज से भी बेहद खास है। कार्तिक पूर्णिमा का संबंध मिट्टी से जुड़ा भी माना जाता है, क्योंकि इस दिन मिट्टी के दीये जलाने और दीपदान करने की हमारी संस्कृति की पुरानी परंपरा है। यहीं मिट्टी न सिर्फ हमारे मन को सुगंधित करती हैं बल्कि इससे बनी वस्तुएं, जैसे मिट्टी के बर्तन, खिलौने, दीये, हाथी, घोड़ा, घर, सेठ-सेठानी, छोटे घड़े, मटका आदि कई ऐसी चीजें हैं, जो अगर घर में लाकर रखी जाए तो जिंदगी को महका सकती है।