यह सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 17 मिनट से प्रारंभ होकर 10 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार पौष माह की अमावस्या के दिन मूल नक्षत्र और धनु राशि में होने वाले इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल 1 दिन पहले बुधवार शाम 5 बजकर बजकर 31 मिनट पर प्रारंभ होगा।
ज्योतिषियों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण खासकर मेष, वृश्चिक, मिथुन, तुला और मकर राशि पर गहरा असर डालेगा। कर्क राशि पर इस ग्रहण का क्या असर होगा और उस असर से बचने के यहां प्रस्तुत है लाल किताब के 5 उपाय।
कर्क पर प्रभाव : ज्योतिषियों के अनुसार इस ग्रहण का कर्क राशि के जातकों को कोई अशुभ असर नहीं होगा। इस राशि के जातकों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है। हालांकि विपरित परिस्थिति में उन्हें धैर्य का परिचय देना चाहिए तो सफलता मिलेगी।
लाल किताब के 5 उपाय:-
1. सोमवार का व्रत रखें, शिवजी को जल चढ़ाएं और खीर बनाकर दूसरों को खिलाएं।
2. मां के हाथों से चावल या दही खाकर ही किसी यात्रा का प्रारंभ करें।
3. प्रतिदिन बड़ के वृक्ष में जल चढ़ाएं और मंदिर में राजमा के बीज रखें।
4. पानी या दूध को साफ पात्र में सिरहाने रखकर सोएं और सुबह कीकर के वृक्ष की जड़ में डाल दें।
5. सोमवार के दिन कभी कभार चावल, सफेद वस्त्र, शंख, सफेद चंदन, श्वेत पुष्प, चीनी, बैल, दही और मोती दान करना चाहिए।