ये हैं ग्रहण के अशुभ प्रभाव को कम करने के सरल उपाय

इस वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण 9 मार्च को है। पाठकों के लिए प्रस्तुत है ग्रहण के अशुभ प्रभाव को कम करने के सरल उपाय।  अवश्य पढ़ें... 
 

 
* ग्रहण के दौरान मंदिर के पट बंद रहेंगे और घर के पूजा स्थल में भी मूर्तियों का स्पर्श नहीं जाना चाहिए। 

* तेल लगाना, भोजन करना, जल पीना, मलमूत्र त्याग करना, केश विन्यास बनाना, मंजन करना आदि कार्यों की मनाही है।

* गायों को घास-चारा देना, पक्षियों को अन्न, गरीबों को वस्त्र-दान का महत्व है।


 
* मंत्र जाप, उपासना करें लेकिन देव मूर्ति को स्पर्श न करें। 
 


* ग्रहण खत्म होने के बाद स्वयं स्नान करके देव मूर्तियों को गंगाजल से स्नान करवा कर, नए वस्त्र पहनाकर श्रृंगार करें।
 


* गायत्री मंत्र अथवा महामृत्युजंय मंत्र, सूर्य मंत्र का जाप करें।


वेबदुनिया पर पढ़ें