सूर्य का मीन राशि में गोचर, 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

Sun transit in Pisces 2024: 14 मार्च 2024 को 12 बजर 23 मिनट पर सूर्यदेव का गोचर मीन राशि में होगा। सूर्य के बृहस्पति की मीन राशि में प्रवेश से खरमास यानी मलमास प्रारंभ हो जाता है। सूर्य के मीन राशि में परिवर्तन करने से 3 राशियों वृषभ, मिथुन और धनु राशि को लाभ होगा और कोई शुभ समाचार मिलेगा, जबकि 3 अन्य राशियों को सतर्क रहना होगा।
 
1. मेष राशि : आपकी कुंडली के पंचम भाव के स्वामी सूर्य का गोचर बारहवें भाव में होगा। बारहवां घर हानि का घर माना गया है। इसलिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है। नौकरी या व्यापार आपको कार्यक्षेत्र में सतर्कता से काम करना होगा। रिश्ते और सेहत को लेकर भी आपको सावधान रहने की जरूरत है।
 
2. सिंह राशि : आपकी कुंडली के लग्न भाव का स्वामी सूर्य अष्टम भाव में गोचर करेगा। अचानक से होने वाली घटना दुर्घटना से आपको बचकर रहना होगा। व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है। नौकरीपेशा हैं तो सहकर्मियों के साथ रिश्ते में कुछ उठा पटक देखने को मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
 
2. कुंभ राशि : आपकी कुंडली के सप्तम भाव के स्वामी शुक्र का गोचर दूसरे घर में हो रहा है। व्यापारियों को रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा को नौकरी के दबाव और अपने वरिष्ठों से परेशानी झेलना पड़ सकती है। आपको नौकरी बदलने का भी विचार करना पड़ सकता है। धन हानि की संभावना है। रिश्ते और सेहत को भी संभालकर रखने की जरूरत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी