Holi 2024: होली के पहले नरसिंह द्वादशी कब है?

Narsimha Dwadashi 
 HIGHLIGHTS
 
• फाल्गुन शुक्ल द्वादशी तिथि पर मनाई जाती है नरसिंह द्वादशी।
• नरसिंह द्वादशी व्रत क्यों किया जाता है। 
• नरसिम्हा द्वादशी व्रत और राजा हिरण्यकश्यप का वध के बारे में जानें। 
 
Narasimha Dwadashi 2024: वर्ष 2024 में होली के पहले नरसिंह द्वादशी का पर्व 21 मार्च, दिन गुरुवार को मनाया जा रहा है। प्रतिवर्ष यह त्योहार फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर मनाया जाता है। हिन्दू धर्म की मान्यतानुसार भगवान श्री विष्णु के अवतार रहे नरसिंह भगवान एक खंबे को चीरते हुए बाहर आए थे और उन्होंने अपने प्रिय भक्त प्रहलाद की रक्षा करके दैत्यों के राजा हिरण्यकश्यप का वध किया था। 
 
जानें वर्ष 2024 में कब मनाई जा रही है नरसिंह द्वादशी :
 
बता दें कि इस वर्ष फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि 21 मार्च को देररात्रि 2 बजकर 22 मिनट पर शुरू होकर द्वादशी का समापन अगले दिन यानी 22 मार्च सुबह 4 बजकर 44 मिनट पर होगा। अत: नरसिंह द्वादशी 21 मार्च के ही दिन मनाई जाएगी। 
 
नरसिंह द्वादशी 2024: 21 मार्च, दिन गुरुवार को।

द्वादशी तिथि- 08.14 पी एम तक।
नक्षत्र- अश्लेशा- 04.57 पी एम तक
योग- सुकर्मा- 09.12 ए एम तक।
गुलिक काल- 08.34 ए एम से 10.05 ए एम
यमगंड- 05.33 ए एम से 07.04 ए एम
अभिजित मुहूर्त- 11.12 ए एम से 12.00 पी एम
अमृत काल- 03.10 पी एम से 04.57 पी एम तक।

ALSO READ: Holika dahan Muhurat 2024: इस समय करें होलिका दहन, जानें भद्रा कब से कब तक
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

ALSO READ: Holika dahan 2024: होलिका दहन का इतिहास क्या है?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी