When is Kumbh Sankranti 2024: सूर्य के कुंभ राशि में जाने पर कुंभ संक्रांति होगी। इस बार 13 फरवारी 2024 मंगलवार को कुंभ संक्रांति होगी। शनि की राशि कुंभ में सूर्यदेव दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर प्रवेश करेंगे। कुंभ संक्रांति का पुण्यकाल सुबह 09:50 से दोपहर 03:54 तक रहेगा। महापुण्य काल दोपहर 02 बजे से 03:54 तक रहेगा। कुंभ संक्रांति के का क्या है महत्व और क्या करते हैं इस दिन, जानिए।
कुंभ संक्रांति का महत्व : मकर, मेष, मिथुन, धनु और कर्क संक्रांतियों का ही ज्यादा मत्व माना गया है, परंतु कुंभ संक्रांति का भी खासा महत्व है। क्योंकि कुंभ संक्रांति में ही विश्वप्रसिद्ध कुंभ मेले का संगम पर आयोजन होता है। इस दिन स्नान, दान और यम एवं सूर्यपूजा का खासा महत्व होता है।