अपने ऑफिस को बनाएं शुभ और सकारात्मक, जानिए ज्योतिष के उपाय ...

अगर आप नौकरीपेशा या बिजनेस करने वाले हैं तो आप अपने दिन का ज्यादातर समय ऑफिस में बिताते हैं। ऐसे में अगर ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा नहीं है, तो यह आपकी तरक्की में बाधक बन सकती है और मानसिक व शारीरिक कष्ट का कारण भी। 
 
इससे बचने के लिए नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना आवश्यक है। जानिए कैसे बनाएं अपने ऑफिस को शुभ और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर - 
 
1 कार्यालय/ऑफिस में आपके कार्यशील हाथ की ओर टेलीफोन रखने से आपको सहायता मिलेगी।
2 अपने कार्यशील हाथ की ओर कागजों का ढेर न लगाएं।
3 टेबल के नीचे कचरे की टोकरी न रखें, यह आपके धनात्मक प्रभामंडल में व्यवधान डालती है।
4 कार्यस्थल में अपने बैठने की कुर्सी के पीछे कोई सामान न रखें। 
5 आपके पीछे कोई खिड़की न हो इस बात का ख्याल रहे।
 
ऊपर बताए गए उपाय आपके ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने और आपकी उन्नति में मददगार साबित होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी