Kendra trikona rajyoga: 16 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही त्रिग्रही योग के साथ ही अत्यंत ही दुर्लभ केंद्र त्रिकोण राजयोग बन रहा है। इस दिन बुध, शुक्र और सूर्य धनु राशि में एक साथ रहेंगे। इस त्रिग्रही संयोग से बुधादित्य, लक्ष्मी नारायण और युति योग बना है। इस योग से अगले एक माह तक के लिए 5 राशियों के भाग्य खुल गए हैं। सूर्यदेव की कृपा से उन्हें अचानक धन प्राप्ति हो सकती है।