शनिवार, 21 मार्च 2015 से नवरात्रि के साथ हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा प्रारंभ हो रहा है। इस दिन सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए। इस दिन नीम की पत्तियां, पूरनपोळी, ध्वजा आदि का विशेष महत्व होता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही सृष्टि का आरंभ हुआ था और इसी दिन भारतवर्ष में काल की गणना प्रारंभ हुई।
इस वर्ष का राजा शनि एवं मंत्री मंगल होने से न्याय एवं सुरक्षा से संबंधित कानून बनेंगे। राजा शनि होने से दुर्घटना, जातीय विवाद, धार्मिक, उन्माद से देश में कहीं-कहीं अशांति का माहौल निर्मित होगा।