विनायक चतुर्थी के शुभ मुहूर्त, जानिए इस दिन क्या करें श्री गणेश की कृपा के लिए

Webdunia
आज विनायकी चतुर्थी है। चतुर्थी के दिन श्री गणेश की पूजा की जाती है। गणेश की पूजा के साथ ही उनके माता-पिता शिव-पार्वती जी तथा रिद्धि-सिद्धि का पूजन करना चाहिए। इससे श्री गणेश प्रसन्न होकर घर-परिवार में सुख-शांति और संतान को विद्या और बुद्धि की प्राप्ति करवाते हैं। अगर आप भी जीवन में श्री गणेश की पूर्ण कृपा पाना चाहते हैं तो इस मुहूर्त में करें उनका पूजन- 
 
Vinayak Chaturthi Muhurat विनायक चतुर्थी मुहूर्त 
 
कार्तिक शुक्ल चतुर्थी का प्रारंभ 7 नवंबर को 04:21 पी एम से होकर 8 नवंबर 2021, सोमवार को 01:16 पी एम चतुर्थी समाप्त होगी।आज विनायक चतुर्थी सुकर्मा और रवि योग में मनाई जा रही है। जहां सुकर्मा योग दोपहर तक रहेगा, वहीं रवि योग शाम तक रहेगा। 

आज के दिन यह कार्य अवश्य करें-  
 
गणेश चतुर्थी व्रत की कथा सुनें अथवा पढ़ें। 
 
श्री गणेश के 32 नाम
 
श्री गणेश का प्रिय चालीसा का पाठ करें। 
 
संकटनाशन गणेश स्तोत्र पढ़ें। यह जीवन के सभी संकटों को दूर करने में सहाय‍ता करेगा। 
 
गण‍पति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। 
 
श्री गणेश सहस्रनामावली
 
इसके अलावा गणेश स्तवन, शिव चालीसा, गणेश पुराण, आदि का स्तवन करने के साथ ही श्री गणेश मंत्र का जाप करें- 'ॐ गणेशाय नम:। 
 
शिव मंत्र- 'ॐ नम: शिवाय' का 108 बार जाप करें या 1 माला जपें। 

ALSO READ: संकटनाशन गणेश स्तोत्र : करेगा हर संकट दूर, चतुर्थी के दिन अवश्य पढ़ें
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख