अभिषेक बच्चन का जन्म 5 फरवरी 1976 को दोपहर 12:00 बजे मुंबई में हुआ। इनका जन्म मेष लग्न में हुआ है तथा लग्न भाव में केतु देव विराजमान है, इनकी कुंडली के सप्तम भाव अर्थात जीवनसाथी के भाव में तुला राशि के राहु बैठे हैं। राहु ग्रह के बैठने से ऐसा माना जा सकता है कि इनका वैवाहिक जीवन चुनौतीपूर्ण रहा तथा जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बनाने में हमेशा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
अभिषेक बच्चन की कुंडली में सुख स्थान अर्थात चतुर्थ भाव में कर्क राशि पर शनि ग्रह बैठे हैं। सुख स्थान में शनि का बैठना दांपत्य जीवन के असफल होने का योग बनाता है। इनकी कुंडली के सभी केंद्र भावों में पाप ग्रह एवं क्रूर ग्रह बैठे हैं, इनके लग्न भाव में केतु ग्रह, चतुर्थ भाव में शनि, सप्तम भाव में राहु तथा दशम भाव में सूर्य ग्रह बैठे हैं। इन पाप ग्रहों के प्रभाव से भविष्य में वैवाहिक जीवन को सही करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।