आज आपका दिन मंगलमयी रहे, यही शुभकामना है। 'वेबदुनिया' प्रस्तुत कर रही है खास आपके लिए आज के दिन के विशिष्ट मुहूर्त। अगर आप आज वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं या आज कोई नया व्यापार आरंभ करने जा रहे हैं तो आज के शुभ मुहूर्त में ही कार्य करें ताकि आपके कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सकें।
प्रस्तुत है आज के मुहूर्त
शुभ विक्रम संवत- 2075, अयन- दक्षिणायन, मास- अगहन, पक्ष- कृष्ण, हिजरी सन्- 1440, मु. मास- रबी उल-अव्वल, तारीख- 18।