* अशुभ ग्रह कर रहे हैं परेशान तो करें ये सरल उपाय...
- आचार्य डॉ. संजय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 9 ग्रहों का प्रभाव सभी प्राणियों पर होता है। यहां तक कि जल और पेड़-पौधों पर भी इनका प्रभाव पड़ता है। इन ग्रहों का शुभ फल पाने के लिए और उनके दुष्प्रभाव को शांत करने के लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं जिनका विधि-विधान से पालन करें तो अवश्य ही लाभ मिलता है। यहां आपके लिए प्रस्तुत है अशुभ ग्रहों से निजात पाने के सरलतम उपाय...
सूर्य :
* सूर्य को जल दें।
* पिता की सेवा करें।
* गेहूं और तांबे का बर्तन दान करें।
चंद्र :
* किसी मंदिर में कुछ दिन कच्चा दूध और चावल रखें।
* माता की सेवा करें।
* चन्द्र के लिए चावल, दूध एवं चांदी की वस्तुएं दान करें।
मंगल :
* मंगलवार को बंदरों को भुने चने और गुड़ खिलाएं।
* बड़े भाई-बहन की सेवा करें।
* मंगल के लिए साबुत, मसूर की दाल दान करें।
बुध :
* तांबे के पैसे में सूराख करके बहते पानी में बहाएं।
* फिटकरी से दांत साफ करें।
* साबुत मूंग का दान करें।
* मां दुर्गा की आराधना करें।
बृहस्पति :
* केसर का तिलक रोजाना लगाएं।
* कुछ मात्रा में केसर खाएं और नाभि या जीभ पर लगाएं।
* चने की दाल या पीली वस्तु दान करें।
शुक्र :
* गाय की सेवा करें।
* घर तथा शरीर को साफ-सुथरा रखें।
* गाय को हरा चारा डालें।
* दही, घी, कपूर का दान करें।
शनि :
* शनि के दिन पीपल पर तेल का दीया जलाएं।
* किसी बर्तन में तेल लेकर उसमें अपनी छाया देखें और बर्तन तेल के साथ दान करें।