राहु अगर देने लगे अशुभ फल तो यह सरल उपाय आजमाएं

Webdunia
* क्या करें जब राहु अशुभ हो, जानिए सरल उपाय
 
राहु शुभ हो तो राजनीति में परचम लहरा जाते हैं। लेकिन राहु जब अशुभ फल देता है, तो जातक के हाथों के नाखून झड़ने लगते हैं, शत्रुओं की वृद्धि होने लगती है एवं दिमाग काम नहीं करता है।
 
वेबदुनिया में खास अपने परिजन को रखें खुश तो हर ग्रह होगा शुभ
 
सरल उपाय :- 
 
* संयुक्त परिवार में रहें।
 
* सिर पर चोटी रखें।
 
* कोयला बहते पानी में डाले।
 
* सरस्वती जी की आराधना करें।
 
* गोमेद मध्यमिका अंगुली में धारण करें।
 
* चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें।
 
अगला लेख