* शनि सूर्य से 140 करोड़ 80 लाख किमी दूर स्थित है। वहां हमेशा अंधकार रहता है।
* शनि के कक्ष में 7 चंद्रमा हैं जो शनि की परिक्रमा करते हैं। उनसे ही शनि को प्रकाश मिलता है। इन सप्त चंद्र के कारण ही शनि को सप्त नेत्रों वाला कहा गया है।
* शनिका वाहन भैंसा व कौआ है।
* शनिदेव सूर्य के पुत्र अवश्य हैं पर दोनों हर स्थिति में एक दूसरे के विपरीत रहते हैं।
* सूर्य प्रकाश है तो शनि अंधकार।
* सूर्य की दिशा पूर्व है तो शनि की पश्चिम।
* सूर्य दिन में बली है तो शनि रात्रि में।
* सूर्य मेष राशि में उच्च हैं तो शनि इस राशि में नीच के।
* इसी तरह सूर्य तुला में नीच का होता है तो शनि उच्च का।