क्या करें जब गुरु अशुभ हो, जानिए सरल उपाय

गुरु जब अशुभ फल देने लगता है, तो जातक की शिक्षा में रूकावट आ जाती है, सोने की चोरी हो सकती है, चोटी के स्थान के बाल उड़ जाते है एवं मान-सम्मान घटने लगता है

सरल-उपा


* गुरुवार का व्रत रखें।

* मस्तक पर केसर का या पीला तिलक लगाएं।


FILE


* पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं।

* साधु अथवा ब्राह्मणों की सेवा करें व उनका आशीर्वाद धारण करें।

* पुखराज या सुनहला तर्जनी अंगुली में पहनें।


FILE


* हरिवंश-पुराण का पाठ करें।

* पीले फूल वाले पौधे घर के बगीचे में लगाएं।


FILE

* ॐ बृं बृहस्पते नम: का जाप करें।

* पीला-अनाज, पीला-वस्त्र, स्वर्ण, घी, पीला-फूल, पीला-फल, पुखराज, हल्दी, पुस्तक, शहद, शक्कर, छाता एवं दक्षिणा गुरुवार के दिन दान करें


वेबदुनिया पर पढ़ें