बिगड़े काम बनाएं, आसान शिव मंत्र

ND

प्रस्तुत है आशुतोष भगवान शिव को प्रसन्न करने के अत्यंत सरल और अचूक मंत्र। इन मंत्रों का प्रतिदिन रुद्राक्ष की माला से जप करना चाहिए। जप पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए।

जप के पूर्व शिवजी को बिल्व पत्र अर्पित करना या उनके ऊपर जलधारा लगाना चाहिए।

भगवान शंकर का पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय ही अमोघ एवं मोक्षदायी है, किंतु विषम काल में यदि भक्त पर कोई कठिन व्याधि या समस्या आन पड़े तब श्रद्धापूर्वक 'ॐ नमः शिवाय शुभं शुभं कुरू कुरू शिवाय नमः ॐ' के मंत्र का एक लाख जप करना चाहिए। यह बड़ी से बड़ी समस्या और विघ्न को टाल देता है

ND
प्रस्तुत है सरल मंत्र :

* ऊर्ध्व भू फट् ।

* नमः शिवाय ।

* ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय ।

* ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा ।

* इं क्षं मं औं अं ।

* प्रौं ह्रीं ठः ।

* नमो नीलकण्ठाय ।

* ॐ पार्वतीपतये नमः ।

वेबदुनिया पर पढ़ें