अगर आप भी चाहते हैं आपका अपना घर, जहां किराया न देना पड़े और जहां मनमर्जी के अनुसार रहा जा सके तो आजमाएं बस यह 5 उपाय.....इन उपायों से शीघ्र ही आपके घर खरीदने की संभावनाएं बनेगी। क्योंकि रोटी, कपड़ा और मकान हमारी बस 3 ही तो जरूरतें हैं। रोटी और कपड़ा तो हम किसी तरह जुटा लेते हैं लेकिन सिर पर छत इतनी आसानी से नहीं मिलती। इन उपायों से अपना घर बनाने की राह आसान होगी।