जानिए मंगल दोष के आसान उपाय

यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष है, तो हम बता रहें हैं कुछ आसान उपाय, जिनसे आप मंगल ग्रह के दुष्परिणामों को दूर कर सकते हैं या उन्हें कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कि क्या हैं मंगल के उपाय- 
 

 
1. शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार के दिन घर में मंगल यंत्र पूर्ण विधि विधान से स्थापित करें। जब घर के बाहर जाएं तो यंत्र के दर्शन अवश्य करके जाएं।
 
2. प्रतिदिन या प्रति मंगलवार को मंगल गायत्री मंत्र की एक माला का जप करें। मंत्र है- ऊं अंगारकाय विद्महे, शक्तिहस्ताय, धीमहि तन्नो भौमः प्रचोदयात्।।
 
3. शुक्लपक्ष के प्रथम मंगलवार से आरंभ करके 11 मंगलवार व्रत करें। हनुमान जी व शिवजी की उपासना करें। जमीन पर सोएं।

4. मंगलवार के दिन 5 रत्ती से अधिक वजन का मूंगा सोने या तांबे में विधि विधान से धारण करें। इससे शारीरिक कष्टों से भी मुक्त‍ि मिलेगी।परंतु इसके पूर्व कुंडली के अन्य ग्रहों की दशा का अध्ययन अवश्य कर लें।


 
5. तीनमुखी रूद्राक्ष धारण करें तथा नित्य प्रातःकाल व्दादश ज्योतिर्लिंगों के नाम का स्मरण करें।
 
6. बहनों का भूलकर भी अपमान न करें।
 
7. लालमुख वाले बंदरों को गुड़ व चना खिलाएं। एवं खुद भी गुड़ का सेवन करें। 
 
8. जब भी अवसर मिले रक्तदान अवश्य करें।
 
9. 100 ग्राम लाल मसूर की दाल जल में प्रवाहित कर दें
 
10. सुअर को मसूर की दाल व मछलियों को आटे की गोलियां खिलाया करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें