Mangal ka meen rashi me gochar fal : मंगल ग्रह 23 अप्रैल, 2024 को सुबह 08 बजकर 19 मिनट पर बृहस्पति ग्रह की मीन राशि में गोचर कर गए हैं। मंगल के गोचर से मेष, सिंह, कन्या, मकर और कुंभ राशि के लोगों को बचकर रहना होगा जबकि 5 ऐसी राशियां हैं जिन्हें मंगल के मीन में जाने से फायदा होगा। आओ हैं कि कहीं आपकी राशि तो नहीं है इसमें शामिल।