हरियाली अमावस्या की रात प्रभु श्रीराम को करें इस 1 मंत्र से प्रसन्न, चमकेगी किस्मत और घर आएगी सुख-शांति एवं समृद्धि

11 अगस्त 2018, शनिवार को हरियाली अमावस्या है। अमावस्या को 'काली रात' भी कहा जाता है। जो लोग जीवन में परेशानियों से गुजर रहे हैं उनके लिए मात्र यह एक उपाय लाभदायी साबित हो सकता है। आइए जानें कैसे करें उपाय-
 
करें यह उपाय-
 
हरियाली अमावस्या के दिन सायंकाल के बाद हनुमान मंदिर में जाकर चमेली के तेल का दीया लगाएं तथा प्रभु श्रीराम के निम्न मंत्र का 108 बार जाप करें। इस उपाय से आपके जीवन का काला घना अंधेरा दूर होकर जीवन प्रकाशमय हो जाएगा तथा नकारात्मक विचार दूर होकर सकारात्मकता वास होने लगता है।
 
आइए जानें क्या है प्रभु श्रीराम का ध्यान मंत्र-
 
ॐ आपदामपहर्तारम दातारं सर्वसम्पदाम्,
लोकाभिरामं श्री रामं भूयो-भूयो नामाम्यहम!
श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे,
रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नम:!
 
हरियाली अमावस्या की रात में किया गया यह उपाय आपकी किस्मत चमकाएगा तथा जीवन में उजियारा लेकर आएगा और घर में सुख-शांति के साथ-साथ आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा।

- राजश्री 
ALSO READ: सिर्फ एक लाइन में जानिए हरियाली अमावस पर कैसे करें शिव का पूजन

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी