11 अगस्त 2018, शनिवार को हरियाली अमावस्या है। अमावस्या को 'काली रात' भी कहा जाता है। जो लोग जीवन में परेशानियों से गुजर रहे हैं उनके लिए मात्र यह एक उपाय लाभदायी साबित हो सकता है। आइए जानें कैसे करें उपाय-
ॐ आपदामपहर्तारम दातारं सर्वसम्पदाम्,
लोकाभिरामं श्री रामं भूयो-भूयो नामाम्यहम!
श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे,
रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नम:!