* समस्या निवारण के लिए होलिका दहन के दिन पढ़ें ये मंत्र...
इस वर्ष सन् 2018, मार्च 1 को होलिकादहन किया जाना है। दिन गुरुवार संध्या 7.10 बजे तक भद्रा तिथि होने से इस समय के बाद ही होलिकादहन हो सकेगा। दहन के लिए सामग्री सूखी घास-फूस, कंडे-उपले तथा खरपतवार आदि का प्रयोग करें। पर्यावरण की हानि न हो, इसका ध्यान रखें। कई स्थानों पर चौराहे पर होली जलाई जाती है, नीचे सड़क में गड्ढे हो जाते हैं अत: नीचे मिट्टी-ईंट आदि की मोटी सतह बनाकर उस पर होली जलाएं। लकड़ी के प्रयोग से बचें।
पूजन सामग्री- रोली, कच्चा सूत, पुष्प, साबुत हल्दी, मूंग खड़ी, नारियल, गोबर के बने बड़कुले इत्यादि व नैवेद्य के लिए मिष्ठान्न, बताशे इत्यादि।