अचानक से आपकी प्रसिद्धि, लोकप्रियता और खुशियां लोगों के ईर्ष्या का कारण बन जाती है। कई बार जैसे जीवन की चलती गाड़ी को किसी ने झटके से ब्रेक लगा दिया हो ऐसा महसूस होता है। जानकार कहते हैं कि आप मानेंं या न मानेंं नजर तो लगती है। कुछ लोग मुंह पर तो प्रशंसा करते हैं पर मन ही मन में आपकी तरक्की से जल-भून जाते हैं ऐसे लोगों की डाह आपके जीवन को प्रभावित करती है। बच्चों की खूबसूरती और मासूमियत पर भी नजर लगती है।
1.मासूम बच्चों को नजर ज्यादा लगती है क्योंकि वे सरल-सहज और कोमल होते हैं इसीलिए उनकी नजर भगवान पर चढ़े नाजुक फूल, शकर, नमक या पानी भरे कलश या दूध से उतारी जाती है।
2. नमक, राई, राल, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके व सूखी मिर्च अंगारे पर डालकर उस आग को रोगी के ऊपर सात बार घुमाने से बुरी नजर का दोष मिटता है।