• गंगाजल या शुद्ध जल
• कुमकुम, हल्दी, चंदन, अक्षत (चावल)
• फूल, माला, दूर्वा (दुर्वा) घास
• लाल गुड़हल का फूल (अनिवार्य)
• अगरबत्ती, धूप, दीपक, घी, माचिस
• पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल का मिश्रण)
• पूरे घर की साफ-सफाई करें और पूजा स्थान को पवित्र करें।
• शुभ मुहूर्त में गणपति की प्रतिमा को घर लाएं और 'गणपति बप्पा मोरया' का जयघोष करें।
• कलश की स्थापना करें और उसमें जल, चावल, सुपारी और एक सिक्का डालें।
• गणेश जी की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान कराएं।
• मूर्ति पर कुमकुम, हल्दी और चंदन का तिलक लगाएं।
• अब उन्हें दूर्वा घास और फूल अर्पित करें।
• पूजा के बाद सभी को प्रसाद वितरित करें।
इन दस दिनों तक गणेश जी की पूजा करने से घर में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है।