पितृदोष निवारण के 8 सरल उपाय, इसके बाद खुलेंगे तरक्की के रास्ते

* पितृ दोष से परेशानी है तो करें ये 8 ‍उपाय 
 
पितृदोष के कारण हमारे सांसारिक जीवन में अनेक बाधाएं उत्पन्न होती हैं। ज्योतिष और पुराणों मे भी पितृदोष के संबंध में अलग-अलग धारणा है लेकिन यह तय है कि यह हमारे पूर्वजों और कुल परिवार के लोगों से जुड़ा दोष है।

पितृदोष के कारण हमें आध्यात्मिक साधना में भी सफलता नहीं मिल पाती। अत: आप भी पितृ दोष से परेशान है तो ये 8 सरल उपाय आपके लिए बहुत लाभदायी साबित होंगे। आइए जानें... 
 
पितृ दोष या ऋण उतारने के 8 उपाय : 
 
* प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ना। 
 
* भृकुटी पर शुद्ध जल का तिलक लगाना।
 
* प्रत्येक चतुर्दशी, अमावस्या और पूर्णिमा तथा पितृपक्ष में तर्पण और श्राद्ध करना। 
 
* संतान उत्पन्न करके उसमें धार्मिक संस्कार डालना। 
 
* तेरस, चौदस, अमावस्या और पूर्णिमा के दिन गुड़-घी की धूप देना। 
 
* घर के वास्तु को ठीक करना। 
 
* शरीर के सभी छिद्रों को अच्छी रीति से प्रतिदिन साफ-सुधरा रखने से भी यह ऋण चुकता होता है। 
 
* देश के धर्म अनुसार कुल परंपरा का पालन करना।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी