घर की पवित्रता के लिए नियमित रूप से रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें और प्रति मंगलवार-शनिवार को हनुमान मंदिर जाएं तथा सुंदरकांड का पाठ करें।
चारों तरफ की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म करने के लिए अपने घर में नियमित रूप से गौ मूत्र का छिड़काव करें। गौ मूत्र को पवित्र पदार्थ माना गया है और इसमें वातावरण में मौजूद सभी नकारात्मक शक्तियों को समाप्त करने की शक्ति होती है।
अगर आपको शक हो कि किसी ने आप पर कोई टोना-टोटका किया है तो भी गो मूत्र सर्वश्रेष्ठ उपचार है। अपने शरीर पर गौ-मूत्र का छिड़काव करें।
प्रतिदिन थोड़ा-थोड़ा गौमूत्र पीने से भी लाभ प्राप्त होते हैं।
मात्र इन दो आसान से उपाय से सभी प्रकार के टोने-टोटकों और बुरी नजर के प्रभाव से बचा जा सकता है।
आपके आशियाने को बुरी नजर से बचाता है यह मंत्र, पढ़ें अगले पेज पर
घर को नजर से बचाने के लिए इस मंत्र को लिखकर घर में स्थित भगवान के मंदिर में रखें। साथ में एक नारियल और सुपारी रखें -