जिन व्यक्तियों को लाख प्रयत्न करने पर भी धन संबंधित परेशानियां दूर नहीं हो रही है और यदि आप तनाव, परेशानी या आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो घबराए नहीं, यहां आपके लिए एकदम सरल उपाय दिए जा रहे हैं।
4. पूर्णिमा को चंद्र का पूजन करें।
5. श्रीसूक्त का पाठ करें।
6. श्री लक्ष्मीसूक्त का पाठ करें।
7. कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
8. किसी की बुराई करने से बचें।
9. पूर्णत: धार्मिक आचरण बनाएं रखें।
10. घर में साफ-सफाई बनाएं रखें इससे धन स्थाई रूप से आपके घर में रहेगा।
11. सप्ताह का कोई भी 1 व्रत करें। सोमवार करेंगे तो धन के कारक चंद्रमा प्रसन्न होंगे। मंगल करेंगे तो बजरंगबली, बुध करेंगे तो श्री गणेश, गुरु करेंगे तो विष्णु जी, शुक्र करेंगे तो मां लक्ष्मी, शनि करेंगे तो शनि देव, रविवार करेंगे तो सूर्य प्रसन्न होकर धन, सुख और सौभाग्य का वरदान देंगे।