7. मां काली के मंदिर में चावल
प्रत्येक माह के पहले सोमवार को एक सफेद कपड़े में थोड़े काले चावल बांधकर मां काली के मंदिर में जाकर चढ़ाएं।
8. गणेश जी का चित्र
किसी भी गणेश चतुर्थी को गणेश जी का ऐसा चित्र घर पर लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दाईं ओर मुड़ी हुई हो। उनकी आराधना करें। उनके आगे लौंग तथा सुपारी रखें। जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग तथा सुपारी को साथ लेकर जाएं, तो काम सिद्ध होगा।