शनि अमावस्या पर करें यह दान एवं उपाय, संकट होंगे दूर...

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन के समस्त संकटों का समाधान पाने के लिए शनिश्चरी अमावस्या का दिन विशेष महत्व रखता है।


 

जो जातक शनि की साढ़ेसाती अथवा जातक ढैया से प्रभावित हैं, वे शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए निम्न चीजों का दान कर सकते हैं। उन्हें अवश्य ही लाभ प्राप्त होगा। आइए जानें... 
 
* किसी भी शनि मंदिरों में शनि की वस्तुओं जैसे काले तिल, काली उड़द, काली राई, काले वस्त्र, लौह पात्र तथा गुड़ का दान करने से इच्छित फल की प्राप्ति होती है।
 

* शनि की प्रसन्नता के लिए उड़द, तेल, इन्द्रनील (नीलम), तिल, कुलथी, भैंस, लोहा, दक्षिणा और श्याम वस्त्र दान करें। 


 
* शनिवार को सायंकाल पीपल वृक्ष के चारों ओर 7 बार कच्चा सूत लपेटें, इस समय शनि के किसी मंत्र का जप करते रहें। 


 
 

 


* शनिवार को अपने हाथ की नाप का 19 हाथ काला धागा माला बनाकर पहनें।



* शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल या नाव की सतह की कील का बना छल्ला मध्यमा में धारण करें।


* पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक प्रज्ज्वलित करें तथा ज्ञात अज्ञात अपराधों के लिए क्षमा मांगें।
 

 
* प्रति शनिवार सुरमा, काले तिल, सौंफ, नागरमोथा और लोध मिले हुए जल से स्नान करें।


 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें