श्री गणेश का पूजन सर्वविदित है, लेकिन हवन-सामग्री विशेष प्रयोग करने से विभिन्न प्रकार की सिद्धियां मिलती हैं। गणेश पूजन में कंकू, हल्दी, सिंदूर, अक्षत, दूर्वा, अर्क-पुष्प, कमल, गुलाब, गेंदा-पुष्प तथा नेवैद्य में लड्डू, ईख, मोदक, क्षीर आदि ग्राह्य हैं।