रविवार है सूर्य भगवान का दिन, करें ये 7 सरलतम उपाय...

Webdunia
रविवार को सूर्य देवता का दिन माना गया है। इस दिन सूर्य का पूजन, जल से अर्घ्य तथा सूर्य मंत्र का जाप करने का विशेष महत्व हैं। रविवार के दिन सूर्य मंत्रों का 108 बार जाप करने से जीवन में अवश्य ही लाभ मिलता है तथा सभी मनोकामना की पूर्ति होती है।

आइए जानें इस दिन कौन-से उपाय करें : 
 
* आज के दिन सूर्य देवता को जल चढ़ाएं। 
 
* लाल या गुलाबी फूल सूर्यदेव को अर्पित करें।  
 
* ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौ स: सूर्याय नम: मंत्र जप करें। 
 
* गुड़ का सेवन करें। 
 
* लाल रंग की ड्रेस पहनें या लाल रूमाल रखें।
 
* सूर्यदेव का सरल मंत्र 'ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:' की एक माला (108 बार मंत्र जाप) फेरें। 
 
* शुद्ध उच्चारण करते हुए आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें। 
 
- आरके.

ALSO READ: सूर्य को इस तरह जल चढ़ाने से बनते हैं धनवान, जानें 14 काम की बातें...

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख