अनहोनी से बचाएंगे ये 10 सरल टोटके, आप भी आजमाएं...

* हनुमान जी के ये उपाय दूर करेंगे जीवन की समस्याएं... 
 
हम हमेशा सुनते आए हैं कि जो आया है उसका जाना तय है लेकिन असमय मृत्यु या शारीरिक पीड़ा को यदि टाला जा सकता है तो इससे बढ़कर अच्छी बात क्या हो सकती है। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत है जीवन में अचानक होने वाली अनहोनी अथवा दुर्घटना से बचने के सरल टोटके... 
 
करें ये सरलतम उपाय 
 
* घर की छत पर लाल पताका (झंडा) लगाएं।
 
* हनुमान जी के चित्र पर लाल फूल चढ़ाएं। 
 
* हनुमान जी के मंदिर में कर्पूर जलाएं।
 
* नारियल पर मौली लपेटकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं।
 
* हनुमान मंदिर में मिट्‍टी के दीये में चमेली के तेल का दीपक जलाएं।
 
* पक्षियों को लाल-मसूर खिलाएं।
 
* हनुमान मंदिर से कलाई पर मौली बंधवाएं।
 
* हनुमान जी के मंदिर में गुड़ चने का प्रसाद बांटें।
 
* नींबू पर सिंदूर लगाकर चौराहे पर फैंक दें।
 
* विधवा स्त्रियों को इच्छा अनुसार मिठाई बांटें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी