साल का चौथा महीना अप्रैल, जानें किन राशियों के लिए रहेगा भाग्यशाली (पढ़ें मासिक भविष्‍यफल)

WD Feature Desk

सोमवार, 31 मार्च 2025 (16:45 IST)
Monthly Horoscope of April Month: यह समय अप्रैल 2025 के नवीनतम माह का है। और इस महीने सभी 12 राशियों के करियर, व्यापार, शिक्षा, सेहत, रोमांस, धन निवेश, शेयर बाजार, परिवार, लव रिलेशनशिप आदि के लिए यह महीना क्या विशेष लेकर आने वाला है, आइए यहां जानते हैं अप्रैल 2025 का मासिक राशिफल...ALSO READ: मीन राशि में शनि का उदय, 4 राशियों को होगा बड़ा फायदा
 
मेष राशि (Aries Rashifal) 
मेष राशिवालों को अप्रैल के महीने में करियर में सफलता के अवसर मिलेंगे तथा व्यापारियों को कारोबार में आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो इस समय सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी तथा नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर तरक्की तथा स्थान परिवर्तन के अवसर और वेतन बढ़ोतरी संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे। इस माह पारिवारिक जीवन में भी सुख-शांति बनी रहेगी। प्रेम जीवन में जुड़े लोगों के रिश्ते इस महीने बहुत अच्छे रहेंगे। रोमांस में जहां आपसी समझ और सम्मान बढ़ेगा, वहीं संबंधों में मजबूती आने से विवाह बंधन में भी बधेंगे। पारिवारिक जीवन में सबकुछ स्थिर रहेगा, लेकिन फिर भी किसी भी तरह के विवाद से तनाव महसूस हो सकता है। कुल मिलाकर मेष राशिवालों के लिए अप्रैल 2025 का समय अच्छा रहेगा।
 
वृषभ राशि (Taurus Rashifal)
वृषभ राशि वालों को अप्रैल 2025 का महीना कई क्षेत्रों में नए अवसर लेकर आएगा। इस समय व्यक्तिगत और प्रेम जीवन में नए आयाम जुड़ने से अच्छा समय बीतेगा। पारिवारिक जीवन में धैर्य और आपसी तालमेल से संबंधों में सुधार होगा। साथ ही परिवार के साथ धार्मिक यात्रा का योग भी बन रहा है। इस महीने व्यापारियों को बिजनेस पार्टनरशिप के नए अवसर मिल सकते हैं, इससे व्यापार में तरक्की तथा धन लाभ बढ़ सकता है। इस माह आपके करियर में जबरदस्त उन्नति होगी तथा शेयर मार्केट के क्षेत्र में भी लाभ प्राप्त होगा। इस माह वेतन वृद्धि तथा प्रमोशन के संकेत भी हैं। छात्रों को इस बार अच्छे अंक मिलने से भविष्य में बड़ा लाभ भी मिल सकता है। 
 
मिथुन राशि (Gemini Rashifal)
मिथुन राशि अप्रैल का महीना आपके लिए खुशियों भरा कहा जा सकता है। इस महीने जहां आपको करियर में सफलता मिलने के योग हैं, वहीं व्यापारी वर्ग को आर्थिक लाभ और धन निवेश के अवसर प्राप्त होंगे। पारिवारिक जीवन में सुख-समृद्धि मिलेगी। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो तरक्की, पदोन्नति और स्थान परिवर्तन के शुभ अवसर प्राप्त होंगे। छात्र वर्ग को भविष्‍य को लेकर सचेत रहना होगा तथा शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत करने से ही सफलता हासिल होगी। इस माह करियर से जुड़े जातकों को अपने क्षेत्र में नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगी। रोमांस को लेकर भी समय अच्छा रहेगा। कुल मिलाकर यह माह अच्छा कहा जा सकता है। 
 
कर्क राशि (Cancer Rashifal)
कर्क राशि आपके लिए अप्रैल 2025 का नया महीना जीवन में मधुरता लेकर आएगा। इस माह परिवार और प्रेम जीवन में सुख-शांति और खुशनुमा वातावरण बना रहेगा। आपको करियर में नए अवसर प्राप्त सकते हैं। घर में शिशु आगमन के संकेत है। व्यापारियों की व्यावसायिक क्षमताएं बेहतर होंगी तथा यह समय कारोबार में नए अवसरों की शुरुआत का संकेत भी दे रहा हैं। प्रतियोगी छात्र वर्ग को मेहनत अधिक करनी होगी तथा पढ़ाई में मन लगाने से ही सफलता हाथ लगेगी। शेयर मार्केट, म्युच्युअल फंड तथा धन निवेश के हिसाब से भी माह अच्छा रहने वाला है। कुल मिलाकर कर्क राशि अप्रैल में अच्छे समय का आनंद उठाएंगे।
 
सिंह राशि (Leo Rashifal)
अप्रैल का महीना सिंह राशि के लिए लकी साबित हो सकता हैं। इस माह पैतृक संपत्ति हाथ लगेगी। नौकरीपेशा को कार्यस्थल पर साहस के साथ कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी तथा कारोबारियों को कार्य में सक्षम बने रहना होगा। रोमांस के क्षेत्र में पार्टनर से कहासुनी होने से मन अप्रसन्न रहेगा, फिर भी समय रहते बात को सुलझाना उचित रहेगा। अप्रैल में कारोबार की यात्राओं में नुकसान की संभावना है, अत: सावधान रहना उचित होगा। साथ ही करियर में वेतन वृद्धि होने या पदोन्नति मिलने के प्रबल संकेत हैं। इस माह शिक्षारत छात्रों को पढ़ाई पर अधिक फोकस करना होगा। कुल मिलाकर यह महीना कई मामलों में अनुकूल कहा जा सकता है। 
 
कन्या राशि (Virgo Rashifal)
कन्या राशि वाले जातकों के लिए अप्रैल का महीना पारिवारिक जीवन में सुख-शांति भरा रहेगा। इस माह बाहरी क्षेत्र में कार्यरत लोगों के कॉन्टैक्ट्स तथा नए क्लाइंट जुड़ने से लाभ हासिल करेंगे। इस महीने आपको घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। अविवाहितों के जीवन में कोई नया रिश्ता दस्तक देगा, जिससे रोमांटिक समय बिता सकते है। आगे चलकर यह रिश्ता विवाह बंधन में बंधने वाला भी साबित होता, अत: यह समय आपके लिए एक नई शुरुआत वाला कहा जा सकता है। इस माह नौकरीपेशा को खर्चों पर नियंत्रण रखना आवश्यक होगा, वर्ना धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। यदि नई नौकरी की तलाश में हैं, तो सफलता मिलने के योग है। इन दिनों करियर में बेहतर अवसरों वाला समय कहा जा सकता है।
 
तुला राशि (Libra Rashifal)
तुला राशि वाले जातकों के लिए अप्रैल का महीना मिश्रित फल लेकर आ रहा है। इस माह जहां करियर में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, वहीं कठीन परिश्रम के बाद आपको सफलता भी मिलेगी तथा पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं। इस समयावधि में पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। यदि प्रेम संबंधों में हैं तो सफलता हासिल होगी तथा विवाह के चांस के बनेंगे। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय कुछ ठीक कहा जा सकता है, किंतु कार्य करने के आइडियाज में परिवर्तन करके अच्छा धन लाभ कमा सकते हैं। पति-पत्नी के संबंधों में तनाव महसूस हो सकता है। कुल मिलाकर शिक्षा, करियर, निवेश को लेकर महीना अच्छा कहा जा सकता है।
 
वृश्चिक राशि (Scorpio Rashifal)
वृश्चिक राशि वाले जातकों की तो अप्रैल माह में बल्ले-बल्ले होने वाली है, क्योंकि यह महीना आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। इस माह करियर में सफलता, व्यापार में आर्थिक लाभ तथा नौकरी वालों के लिए भी समय अच्छा रहेगा। इस माह पारिवारिक जीवन में भी सुख-शांति बन रहेगी साथ ही घर में नए शिशु का आगमन घर को खुशियों से भर देगा। इस माह छात्रों को करियर या परीक्षा को लेकर सचेत रहना होगा, क्योंकि इस समय आपके द्वारा की गई मेहनत से आगामी जीवन का यानी आने वाला भविष्‍य उज्वल साबित होगा। रोमांस को लेकर भी यह माह अच्छा रहेगा। इस माह किसी नए रिश्ते में जुड़ने के योग है। कुल मिलाकर आप और आपके परिवार के लिए अप्रैल 2025 बहुत ही अच्छा कहा जा सकता है। 
 
धनु राशि (Sagittarius Rashifal Rashifal)
धनु राशि वाले जातकों को अप्रैल महीने में नौकरीपेशा को अच्छी तरक्की तथा स्थान परिवर्तन संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे। पदोन्नति के कारण सैलरी में अच्छा इक्रीमेंट होने के अवसर मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। इस महीने पारिवारिक तथा लव रिलेशनशिप के मामले में शांति तथा सुकून बना रहेगा। कारोबारियों को इस महीने व्यापार में सक्सेस प्राप्त होगी तथा धन आगमन के योग बन रहे हैं। कुछेक मामलों में स्पष्टता रखने से अच्छा धन अर्जित करेंगे तथा निवेश भी करेंगे। छात्रों को इस माह पढ़ाई को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति रह सकती है, लेकिन आप अपनी मेहनत के बल पर उसमें सफलता हासिल कर लेंगे। इस माह परिवा‍रजनों में किसी के सेहत को लेकर सचेत रहना पड़ सकता है। 
 
मकर राशि (Capricorn Rashifal)
मकर राशि वाले अप्रैल 2025 में ऐशो-आराम से भरपूर जीवन जिएंगे, क्योंकि इस माह कारोबारियों को आर्थिक रूप से भी सुख-समृद्धि बनी रहेगी तथा नौकरीपेशा का वेतन बढ़ने से घर में नवीन गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी भी करेंगे। इस माह जहां आपका व्यापार ऊंचाई पर रहेगा, वहीं आपको प्रतिद्वंद्वी लोगों से बचकर रहना होगा। इस महीने घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। आपको सलाह दी जाती हैं कि मकर राशिवाले इस माह अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें तथा निवेश करें तो आगामी समय में इसका अच्छा लाभ मिलेगा। साथ ही पारिवारिक जीवन कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है, लेकिन आप इस परेशानी से जल्द ही बाहर निकलने में कामयाब होंगे। 
 
कुंभ राशि (Aquarius Rashifal)
कुंभ राशि वालों अप्रैल महीने में आपका कारोबार नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा, जिस वजह से अच्छी आमदानी तथा निेवेश भी करेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए इस माह कार्यक्षेत्र में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है, जिसके कारण मन थोड़ा दुखी होगा, लेकिन आप अपनी चतुराई से इसका हल निकाल लेंगे तथा इस समस्या से छुटकारा भी पा लेंगे। इस महीने रोमांस को लेकर प्रेम जीवन में खुशियां प्राप्त होंगी। यदि किसी प्रेम प्रसंग में हैं तो शीघ्र ही विवाह बंधन में बंधेगे तथा आगामी जीवन में पारिवारिक सुख का आनंद लेंगे। इस समय आपको परिवार के साथ नए अनुभवों को प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा। विद्यार्थियों को इस माह पढ़ाई में प्रोत्साहन मिलने से अच्छे अंक हासिल करेंगे। इस महीने आपको नौकरी में वेतन वृद्धि, की संभावना बनती दिखाई दे रही है।
 
मीन राशि (Pisces Rashifal)
मीन राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना बहुत अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा को इस महीने करियर में सफलता के नए अवसर मिलेंगे। व्यापारियों को आर्थिक लाभ भी होगा। पारिवारिक जीवन में खुशियां बरकरार रहेंगी तथा लव रिलेशनशिप वाले विवाह बंधन में बंधने की सोचेंगे। कुछेक लोगों का इस माह रोमांस में असफलता भी हाथ लग सकती है। अत: इस समय वाणी पर नियंत्रण रखने से समय ठीक बना रहेगा। इस महीने व्यापार, नौकरी, करियर के लिहाज से सबकुछ ठीक ही रहेगा। छात्रों को इस महीने पढ़ाई पर फोकस बनाकर रखना होगा। साथ ही बढ़ती गर्मी के कारण सेहत का ध्यान रखना होगा। शेयर मार्केट, धन निवेश तथा म्युच्युअल फंड के मामले में कुल मिलाकर यह समय ठीक ही कहा जा सकता है।ALSO READ: क्या शनिदेव सभी को दण्ड व कष्ट देते हैं...!
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी