4. मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए शनि का गोचर लग्न भाव में चल रहा है जहां पर राहु के साथ युति के चलते पिशाच योग बना है। इसके बाद मंगल के साथ षडाष्टक योग बनेगा। इसके प्रभाव से उनके जीवनसाथी के साथ में मतभेद हो सकते हैं। मानसिक अशांति हो सकती है, छोटे भाइयों के साथ में पारिवारिक विवाद बढ़ सकता है तथा कार्य क्षेत्र में भी रुकावटें आ सकती है। हालांकि यदि आप बृहस्पति के उपाय करते हैं तो राहत मिलेगी क्योंकि आपकी राशि बृहृस्पति की राशि है। मीन राशि वालों के लिए राहु का गोचर द्वादश भाव में होगा, राहु के गोचर की वजह से इन राशि वालों के विदेश यात्रा की योग बनेंगे तथा फिजूल खर्ची भी बढ़ेगी, लेकिन इन राशि वालों का शत्रु पक्ष सदैव निर्बल रहेगा तथा इन राशि वालों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी। इन राशि वालों के लिए राहु की दृष्टि चतुर्थ भाव पर होगी, जिस कारण इनकी माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है तथा मित्रों से भी धोखा प्राप्त हो सकता है।
ALSO READ: जिन राशियों पर है शनि की साढ़ेसाती, पलटने वाले हैं उनके दिन