मेष और तुला राशि वाले सावधान, जानिए 4 अक्टूबर 2021 के ग्रहों की स्थिति और राशिफल

Webdunia
सोम प्रदोष व्रत : आश्विन मास का पहला प्रदोष व्रत, पढ़ें सामग्री, पूजन विधि, मुहूर्त एवं मंत्र
 
ग्रहों की स्थिति-चंद्रमा मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं।  शुक्र सिंह राशि में, सूर्य कन्‍या राशि में हैं। बुध तुला राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। गुरु धनु राशि में हैं। शनि मकर राशि में हैं। मंगल वक्री होकर मीन राशि में चल रहे हैं। ग्रहों की स्थिति अच्‍छी है। जनमानस के लिए सुखद है। अच्‍छी दशा देने वाली है।
 
राशिफल-
मेष-चिंताकारी स्थिति दिख रही है। मन कुछ परेशान हो सकता है। खर्च की अधिकता, सिरदर्द, नेत्र विकार आदि से परेशान हो सकते हैं। प्रेम अच्‍छा है, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। सफेद वस्‍तुओं का दान करें।  सेहत को लेकर सावधान रहें....
 
वृषभ-स्थिति अच्‍छी चल रही है। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलने के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम में कुछ विषम परिस्थिति आ सकती है लेकिन नुकसान नहीं होगा। कुछ अच्‍छा निकलकर आएगा। व्‍यावसायिक दृष्टिकोण से भी अच्‍छा समय है। सूर्यदेव को जल देते रहें। लाल वस्‍तु पास रखें।
 
मिथुन-आर्थिक मामले सुलझ रहे हैं। मीडिया में कुछ अच्‍छी चीजें आपके लिए चल रही हैं या कुछ अच्‍छी सूचनाएं मिल रही हैं। यात्रा का भी संकेत है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब कुछ आपका अच्‍छा चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।
 
कर्क-नौकरी के लिए अच्‍छा समय है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य भी आपका अच्‍छा है। बस अभी प्रेम की स्थिति और मन बहुत प्रसन्‍न नहीं रहेगा। 
 
सिंह-भाग्‍यवश कुछ हो सकता है। किसी धार्मिक अनुष्‍ठान में भाग ले सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार, प्रेम सब अच्‍छा चल रहा है। अभिमान न करें....
 
कन्‍या-अभी परिस्थितियां थोड़ी विपरीत हैं। आज के बाद आप कुछ बेहतर स्थिति में जाने लगेंगे। हालांकि कोई बहुत दिक्‍कत वाला समय यह भी नहीं है लेकिन कुछ समय के लिए आने वाली समस्‍या है। बाकी सब ठीक है। 
 
तुला-जीवन आनंददायक रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब अच्‍छा चलेगा। बहुत उतार-चढ़ाव जीवन में आपने देखा। यह कुछ ऐसा समय आया है जो कुछ न कुछ बनाकर जाएगा। बस नौकरी में सावधान रहें,अधिकारी नाराज हो सकते हैं....
 
वृश्चिक-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार और बहुत कुछ करने की स्थिति आ गई है। कुछ नए आयाम आपके जीवन में आएंगे। पीली वस्‍तु पास रखें।
 
धनु-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। महत्‍वपूर्ण निर्णयों पर कुछ विचार करें। नीली वस्‍तु पास रखें। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। पीला टीका या केसर का तिलक लगाएं।
 
मकर-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य की अच्‍छी स्थिति है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। स्वास्थ्य को सम्भालें... कानूनी मामलों में विजय होगी...
 
कुंभ-रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी। सकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आपका सही चल रहा है। सोच के स्तर पर छोटे लोगों की बातों पर ध्यान न दें,अपना काम करते रहें... 
 
मीन-वाणी पर नियंत्रण रखकर अपना काम करते रहें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से अच्‍छा होता जा रहा है। बहुत जल्‍द कुछ और अवसर आपको मिलने वाले हैं। सारी चीजें ठीक हैं। अपना काम आप हाथ से बिगाड़ लेते हैं अत: व्यवहार पर ध्यान दें...

ALSO READ: 4 अक्टूबर 2021: मेष और तुला राशि वाले सावधान, पढ़ें अपनी राशि के सितारे

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख