दिनांक- 8, 24 शुभ है, 5 अशुभ है। देवी आराधना लाभप्रद रहेगी।
वृषभ- वृषभ राशि वाले जातकों के लिए यह माह पारिवारिक सुख वाला रहेगा। व्यापार अच्छा रहेगा। कृषि अच्छी रहेगी। नौकरी में उन्नति होगी। स्वयं को स्वास्थ्य की तकलीफ रहेगी। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जो लाभप्रद रहेगी। भाई को रोजगार प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में अड़चन आएगी व राजनीति में रुचि कम होगी।