navpancham rajyog 2025 effect on three zodiac sign: होली और गुड़ी पड़वा के बाद, 29 मार्च को शनि ग्रह मीन राशि में प्रवेश करेंगे और मंगल मिथुन राशि में स्थित रहेंगे। इसके बाद, 5 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर दोनों ग्रह एक-दूसरे से 120 डिग्री के कोण पर स्थित होंगे, जिससे नवपंचम राजयोग का निर्माण होगा। यह राजयोग 3 राशियों के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होगा। नवपंचम राजयोग तब बनता है जब दो ग्रह एक-दूसरे से त्रिकोण (120 डिग्री) भाव में होते हैं और दोनों ग्रहों की राशि एक ही तत्व की होती है।"
ALSO READ: कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं शनि, इन 5 राशि वाले जातकों की बढ़ेंगी मुश्किलें