Shani Margi 2024: शनि ग्रह 15 नवंबर को शाम 08 बजकर 07 मिनट पर कुंभ राशि में मार्गी होने जा रहा है। शनि के मार्गी होने से 8 राशियों को मिलेगा फायदा जबकि अन्य 4 राशियों को इससे नुकसान हो सकता है। 29 मार्च 2025 को शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। मीन में शनि का गोचर कई बड़े बदलावों को जन्म देना। बेहतर होगा कि उससे पहले खुद को सेफ जोन में कर लें।ALSO READ: Mangal Gochar : मंगल का होगा कर्क राशि में गोचर, 3 राशियों के जीवन में खड़ी होंगी परेशानियां
शनि के मार्गी होने पर इन 8 राशियों को मिलेगा फायदा:-
1. मेष राशि : आपकी कुंडली के दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी शनि का ग्यारहवें भाव में मार्गी गोचर होगा। नौकरी और करियर में आप उन्नति करेंगे। पदोन्नति के साथ वेतनवृद्धि के योग बनेंगे। कारोबारी हैं तो बिज़नेस करने के मौके मिलेंगे और ऐसे में, आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकेंगे। जीवनसाथी के साथ संबंध मजबूत होंगे। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
2. वृषभ राशि : आपकी कुंडली के नौवें और दसवें भाव के स्वामी शनि का दसवें भाव में मार्गी गोचर होगा। इसके फलस्वरूप कार्यक्षेत्र में आपका बेहतर प्रदर्शन रहेगा। नौकरी में वरिष्ठों का समर्थन मिलेगा। कारोबारी हैं तो व्यापार का विस्तार होगा। मनचाहा मुनाफा प्राप्त करने में सफल होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। परिवार के सदस्यों से संबंध मजबूत होंगे। जीवनसाथी के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।
3. मिथुन राशि: शनि ग्रह के मार्गी होने से आपको लाभ मिलेगा क्योंकि शनि देव आपकी राशि के 9वें भाव में गोचर करेंगे। इसलिए इस दौरान में आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा जिसके चलते परिश्रम का फल भी मिलेगा। अटके सभी कार्य पूर्ण होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन कमाने के कई अन्य सोर्स विकसित होंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नौकरी मिलेगी। लंबी दूरी की यात्रा कर पाएंगे। घर परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम भी हो सकता हैं।ALSO READ: बुध का वृश्चिक राशि में गोचर, 3 राशियों के लिए रहेगा शुभ समय
4. कन्या राशि: आपकी कुंडली के पांचवें और छठे भाव के स्वामी शनि का छठे भाव में मार्गी गोचर होगा। इसके परिणाम स्वरूप आपको हर कार्यों में सफलता मिलेगी। नौकरी में नए अवसरों की प्राप्ति होगी। कारोबारी हैं तो लाभ कमाने के लिए किए गए प्रयासों में सफलता मिल सकती है। पहले की अपेशा मुनाफा अधिक होगा। जीवनसाथी के साथ मतभेदों का समाधान होगा। घर परिवार में खुशी रहेगी।
5. तुला राशि: आपकी कुंडली के चौथे और पांचवें भाव के स्वामी शनि का पांचवें भाव में मार्गी गोचर होगा। इसके परिणाम स्वरूप कार्यक्षेत्र में आप अपनी योग्यता और कुशलता का बेहतर प्रदर्शन कर पाने में सक्षम रहेंगे। इसके चलते आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की ओर बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र नौकरी हो या व्यापार दोनों में आप सफल होंगे। कारोबारी हैं तो अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन भी बेहतर रहेगा।
6. वृश्चिक राशि: आपकी राशि के चौथे भाव में शनि का मार्गी होना भौतिक सुख सुविधाओं का विस्तार करेगा। भूमि, भवन या वाहन खरीदने के योग भी बनेंगे। आपकी आय में वृद्धि होगी, जिसके चलते आर्थिक संकट से मुक्ति मिलेगी। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नति और वेतनवृद्धि मिलना संभव है। यदि आप प्रॉपर्टी से जुड़े कार्य करते हैं तो अच्छा लाभ होगा। माता के साथ संबंध मजबूत होंगे।ALSO READ: Guru Gochar : 12 साल बाद गुरु करेंगे बुध की राशि में गोचर, इन राशियों का गोल्डन टाइम होगा शुरू
7. धनु राशि: आपकी राशि के तीसरे भाव में शनि का मार्गी गोचर होगा जिसके चलते लंबे समय से चली आ रही परेशानी दूर होगी। करियर में सफलता के द्वार खुलेंगे। नौकरी में वेतनवृद्धि के प्रबल योग हैं। कारोबारी हैं तो नए समझौते होंगे जिसका आपको तगड़ा लाभ मिलेगा। भाई बहनों के साथ संबंध मजबूत होंगे। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। बेरोजगार हैं तो काम के अवसर प्राप्त होंगे।
8. कुंभ राशि: आपकी राशि के लिए शनि ग्रह का मार्गी होना लाभकारी साबित होगा। शनि ग्रह आपकी राशि के लग्न भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस अवधि में आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, मान-सम्मान में वृद्धि होगी और प्रसिद्धि भी मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा हैं तो उच्च वेतन और करियर में उन्नति की संभावना प्रबल है। कारोबारी हैं तो अतिरिक्त लाभ होगा। कोई काम साझेदारी में काम कर रहे हैं तो आपको लाभ की प्रबल संभावना है। जीवनसाथी के साथ जीवन सुखमय रहेगा। इस दौरान आपको अपने रिश्तों से लाभ मिलेगा।
इन 4 राशियों को शनि के मार्गी होने पर होगा नुकसान:-
1. कर्क राशि: आपकी कुंडली के सातवें और आठवें भाव के स्वामी शनि का आठवें भाव में मार्गी गोचर होगा। इसके परिणाम स्वरूप आपको कड़ी मेहनत के दम पर ही मनचाहा परिणाम मिल सकता है। आत्मविश्वास की कमी का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में अवसर हाथ से निकल सकते हैं। नौकरीपेशा को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। करोबारी हैं तो लेन देन में सतर्कता बरतना होगी। आर्थिक नुकसान हो सकता है। धन हानि का सामना करना पड़ सकता है और इसके परिणामस्वरूप, आप धन की बचत करने में असफल रह सकते हैं। जीवनसाथी के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सेहत का ध्यान रखें।
2. सिंह राशि: आपकी कुंडली के छठे और सातवें भाव के स्वामी शनि का सातवें भाव में मार्गी गोचर होगा। इसके परिणामस्वरूप नौकरी में काम का अधिक दबाव रहेगा। इसके चलते आपको तनाव रहेगा। करियर प्लान सक्सेस होने में आशंका रहेगी। यात्राओं का सिलसिला जारी रहेगा। व्यापारी हैं तो कुछ खास नहीं कर पाओगे। साझेदारी का व्यापार है तो समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको सावधानी बरतनी होगी। आर्थिक संकट रहेगा। जीवनसाथी और आपके बीच अहंकार से जुड़ी समस्या रहेगी।
3. मकर राशि: आपकी कुंडली के लग्न और दूसरे भाव के स्वामी शनि का दूसरे भाव में मार्गी गोचर होगा। इसके परिणाम स्वरूप मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे। घर-परिवार के साथ अधिक समय बिताएंगे। किसी निवेश में धन खर्च करना पड़ सकता है। नौकरी में काम का बोझ बढ़ सकता है जो कि आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। कारोबारियों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ छोटी-मोटी बातों को लेकर बहस हो सकती है इसलिए जितना हो सके, इनसे बचें।
4. मीन राशि: आपकी कुंडली के ग्यारहवें और बारहवें भाव के स्वामी शनि का अब बारहवें भाव में मार्गी गोचर होगा। इसके परिणामस्वरूप आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लेन देन करते वक्त सतर्कता से काम लें। नौकरीपेशा हैं तो कार्य के दबाव के चलते वाद विवाद हो सकता है। इसकी वजह से तनाव बने रहने की संभावना है। इसलिए व्यवस्थित तरीके से अपने काम को करना बेहतर साबित होगा। कारोबारी है तो कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ संबंधों को लेकर आप परेशान रह सकते हैं। बेहतर होगा कि आप धैर्य और सतर्कता से काम लें।