जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। मतभेद को झगड़े में परिवर्तित होने में समय नहीं लगेगा। इसी कारण जितनी जल्दी हो सके, गृहक्लेश की जड़ खत्म कर घर में सुख-शांति ले आएं।
भविष्य से जुड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। इस समय आप दुविधा के दौर से गुजर रहे हैं। आने वाले दिन कैसे रहेंगे, आप क्या करेंगे, क्या सफल होंगे? जैसे कई सवाल आपके दिमाग में कौंध रहे हैं।
व्यावसायिक जीवन हो या व्यक्तिगत जीवन, ये दौर संतोषनजक बना रहने वाला है। घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल है। तनावमुक्त जीवन का ऐसा आनंद आपने इससे पहले कभी नहीं उठाया।
कार्यक्षेत्र में आपके विचारों को सराहा जाएगा। उन पर अमल करना सफलता सुनिश्चित करेगा। प्रॉपर्टी संबंधित विवाद को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं।
आर्थिक मसलों से जुड़ी हर बारीकी पर गौर करेंगे। धन की स्थिति को सुचारु रूप से चलाना आपकी प्राथिमकता है। छात्रों को हर विषय पर आत्मविश्वास के साथ अपनी पकड़ मजबूत करने की जरूरत है।
समझौता कर लेना जीवन का सबसे बड़ा हुनर है। समझौते करने से जीवन की कई समस्याओं का हल मिल जाता है। चूंकि आपने ये हुनर सीख लिया है तो कार्यक्षेत्र की परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी।
उपाय : पानी की बोतल में कुमकुम मिलाकर जमीन में गाड़ दें।
वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा है नया सप्ताह
कार्यक्षेत्र में जूनियर्स के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाएं। ऐसा न करने पर परिस्थितियां आपके खिलाफ जा सकती हैं। घर के बच्चों में अनुशासन लाने की जरूरत होगी।
कोई सर्विस लेने की जरूरत से ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है। कभी-कभी ऐसे धोखे भी हो ही जाते हैं। संबंधों में तालमेल की कमी महसूस होगी। बातचीत का माध्यम बंद न करें, बातचीत से कई मसले सुलझ जाते हैं।
सप्ताहभर सकारात्मक रवैया अपनाएं रखें। व्यावसायिक हो या व्यक्तिगत, परिस्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेंगी। करियर में प्रगति करने का समय है। एरियर या इंक्रीमेंट मिलने के योग हैं।